मुंबई ( तेजसमाचार डेस्क ) – सामाजिक तानेबाने के साथ संस्कृतिजन्य संदेशों के लिए मशहूर कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में दयाबेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं दिशा वकानी व डॉ हांथी के फैन्स के लिए यह खबर खुशखबरी वाली हो सकती है. दरअसल मैटरनिटी लीव के बाद दयाबेन अब जल्द ही शो में वापसी करने जा रही हैं. जबकि डॉ हांथी के रोल को निरमल सोनी रिप्लेस करने जा रहे हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिशा पिछले साल सिंतबर से इस शो में नजर नहीं आई हैं, बावजूद इसके उनके फैंस के दिलो-दिमाग में जो तस्वीर बसी है उसे अलग नहीं किया जा सका है.
सूत्रों का कहना है कि दिशा वकानी अगले 2 महीनों में शो पर वापसी कर सकती हैं. इसके लिए शो की टीम लगातार दिशा वकानी से संपर्क किए हुए है. दिशा के यहां पिछले साल 30 नवंबर को बेटी ने जन्म लिया था. इसके बाद खबरें आने लगीं थीं कि वो अब कभी भी शो में वापसी नहीं करेंगी. इसे झूठ और फरेब वाली खबरें बताने के लिए दिशा ने शो में कमबैक तो किया लेकिन थोड़े से समय के लिए. दिशा ने मैटरनिटी लीव को आगे बढ़ाने का आवेदन शो के मेकर्स को दिया और इसी के साथ यह भी कहा कि वो अपने शो को बहुत मिस कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार दिशा शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार हैं, इसलिए जल्द ही आप उन्हें दोबारा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देख सकेंगे.
वहीं डॉ हाथी की भी वापसी होने वाली है क्योंकि शो के दौरान कोमल से कहलवा दिया गया है कि वो अभी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं, लेकिन जल्द ही वापस आएंगे. इससे समझा जा रहा है कि कवि कुमार आजाद के रोल को निरमल सोनी रिप्लेस करने जा रहे हैं जिन्होंने पहले भी डॉ हाथी का किरदार निभाया था.