कोरोना संकट बढ़ा, आज मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली(तेज समाचार डेस्क). देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. कुछ राज्य में लगातार संक्रमण के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. विशेष रूप से महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. इन सब बातों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. पीएम मोदी आज शाम 6:30 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
दरअसल बुधवार को देश में कोरोना के 1,15,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जो 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा रहा है. इसके साथ ही प्रतिदिन नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटे में 1,15,736 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वही 630 लोगों की जानें चली गई है. हालांकि 59,856 लोग ठीक हो अपने घर वापस लौटे हैं.
लगातार संक्रमित मरीजों के बढ़ने से अब देश में कोरोना केस की संख्या एक करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 पहुंच गई है.अब तक 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 ठीक हो अपने घर वापस लौटे हैं. वही एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 8 लाख 43 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि अब तक 1 लाख 66 हजार 177 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
देश भर के 8 करोड़ 70 लाख 7हजार 474 लोगों की डोज दी गई है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने से स्थिति गंभीर हो चली. लगातार 50,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 बढ़ गई है जबकि रिकवरी रेट 96% रिकॉर्ड की गई है. वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 6% पहुंच गया है. इसके साथ ही सक्रिय केसों के मामले में भारत दुनिया का पांचवा स्थान बन गया है.
जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जहां केसों की संख्या है. वहां मिनी लॉक डाउन पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क में हैं और कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.