बालाघाट (तेज समाचार डेस्क). कोरोना को लेकर घबराहट के चलते बनी भ्रम और भय की स्थिति एक महिला की मौत की वजह बन गई. बालाघाट जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की जांच में हो रही लापरवाही का यह एक जीवंत प्रमाण है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी चिकित्सक ने महिला में ही बीमारी को मौत की वजह बताया है. हालांकि कोविड सेंटर में महिला को भर्ती कराने को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं है.
– कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक लांजी निवासी 6 माह की गर्भवती महिला को हालत खराब होने के बाद परिजन उसे शहर के एक निजी क्लिनिक में दिखाने ले गए, महिला चिकित्सक की सलाह पर उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया. यहां महिला का इलाज शुरू होने के बाद जैसे ही उसके बारे में स्वास्थ्य प्रबंधन को पता चला, उनके निर्देश पर महिला को ट्रामा सेंटर के पास ही बनाये गये कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया. यहां कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. महिला के पति के हॉट स्पॉट सेंटर हैदराबाद से घर आने की जानकारी के बाद बिना पूरी जानकारी लिए महिला को ट्रामा सेंटर से कोविड सेंटर में भर्ती कराने के दौरान भ्रम के कारण यह स्थिति बनी जिसके चलते प्रसुता महिला की कोविड सेंटर अस्पताल में मौत हो गई.