डॉ. अमृता भंडारी, प्रो. रजनीकांत वाघ, प्रो. रविन्द्र बड़गूजर को सर्वोकृष्ठ शिक्षक पुरस्कार
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). इस संसार में माता-पिता के अलावा यदि कोई सम्मान का पात्र है, तो वह है शिक्षक. क्योंकि शिक्षक ही हमें समाज में जीने का मार्ग दिखाता है. हमारे जीवन की सफलता में सबसे बड़ा योगदान हमारे शिक्षकों का ही होता है. वे हमें शिक्षा के साथ ही संस्कार भी देते है. वे हमें जीवन में आगे बढ़ने का हौसला देते है और मार्गदर्शन करते हैं. शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना हो और उनके योगदान का सम्मान हो इसलिए एसईएस शिरपुर और आर.सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी-शिरपुर की ओर से प्रतिवर्ष सर्वोकृष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष सर्वोकृष्ठ शिक्षक का पुरस्कार डॉ. अमृता भंडारी, प्रो. रजनीकांत वाघ और प्रो. रविन्द्र बड़गूजर को प्रदान किया गया है. शिरपुर के आरसीपी जिमखाना में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. अमृता भंडारी, प्रो. रजनीकांत वाघ और प्रो. रविन्द्र बड़गूजर को सर्वोकृष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया.
शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व विधायक अमरिशभाई पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेशभाई पटेल ने डॉ. अमृता भंडारी, प्रो. रजनीकांत वाघ और प्रो. रविन्द्र बड़गूजर को सर्वोकृष्ठ शिक्षक पुरस्कार मिलने पर उनका अभिवादन किया है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कॉलेज के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पुरस्कार प्राप्त तीनों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. इस समय शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के संचालक तपनभाई पटेल, पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर चौहान, शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजगोपालजी भंडारी, योगेश भंडारी सहित प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. पाटिल, उपप्राचार्य डॉ. प्रमोद देवरे, डॉ. शारदा शितौले, डॉ. वैशाली पाटिल आदि उपस्थित थे.
– डॉ. अमृता भंडारी
डॉ. अमृता भंडारी वर्तमान में आर.सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी-शिरपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है. यहां वे अध्यापन के साथ ही विदेशी भाषा और सांस्कृतिक उपक्रमों में सक्रीय भूमिका अदा करती है. कॉलेज के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल में भी वे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करती है. उन्हें फ्रैंच भाषा में विभिन्न प्रमाण पत्र प्राप्त हुए है. डॉ. अमृता भंडारी के 9 से अधिक शोध निबंध अब तक प्रकाशित हो चुके है.
वर्ष 2017 में आईआईटी बॉम्बे की ओर से आयोजित फैकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम में वे कॉलेज की टॉपर रही हैं. जनवरी-2018 में माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल-पुणे ने आपको सोशलॉजिस्ट अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके आप विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रीय रहती है. डॉ. अमृता भंडारी बताती है कि जब भी कोई विद्यार्थी सफलता के शिखर तक पहुंचता है और आ कर बताता है कि उसकी सफलता में मेरी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण रही है, तो एक आत्मिक शांति और गर्व का अनुभवन होता है.प्रो. रजनीकांत वाघ
प्रो. रजनीकांत वाघ वर्तमान में आर.सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी-शिरपुर में कम्प्यूट इंजीनियरिंग विभाग में लेक्चरर पद पर कार्यरत है. 15 वर्ष लबें अध्ययन अनुभव के साथ ही वे ‘कम्प्यूटर इंजीनियरिंग’ विषय पर पीएचडी कर रहे हैँ. उनके इस कार्य में उन्हें आरसीपीआईटी-शिरपुर के प्रो. डॉ. जे.बी. पाटिल का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. डॉ. रजनीकांत वाघ के अनेक शोध निंबध प्रकाशित हो चुके हैं. इनमें इंटरनेशनल जर्नल में 15, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स में 39, नेशनल कॉन्फ्रेन्स में 19 शोध निबंध शामिल है. इसके अलावा आपने करीब 32 सेमिनार और वर्कशॉप में सहभाग लिया है.