पुणे (तेज समाचार डेस्क). तेज रफ्तार से जा रहे एक अनियंत्रित टेंपो ने एक बाइक को रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया, किंतु स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह हादसा राजनगांव एमआईडीसी मुरली कृष्णा फार्मा कंपनी के सामाने 25 दिसंबर की शाम करीब साढे चार बजे के आस पास हुआ. दुर्घटना में जिन दो लोगों की मृत्यु हुई उनके नाम किरण माणिक गिरमकर, उम्र 27 निवासी उरलगांव शिरूर और रवीन्द्र अशोक भंडलकर उम्र 34 निवासी टाकली भीमा शिरूर पुणे बताया गया है. यह दोनो ही राजनगांव एमआईडीसी के सी वेरॉक और एक अन्य कंपनी में सुपरवाइजर थे.