नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). हैवानियत और वासना का एक हैरान कर देनेवाला एक मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के एक बच्चे का अपहरण कर पहले तो उसका लिंग परिवर्तन कर उसे लड़की बनाया, इसके बाद लंबे समय तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इस लड़के के साथ आरोपियों ने एक और लड़के के साथ भी ऐसा ही किया. लेकिन मौका पा कर दोनों बलात्कारियों के चंगुल से भाग निकले. इसके बाद इस घटना का पर्दाफाश हुआ.
जानकारी के अनुसार लगभग तीन साल पहले लक्ष्मी नगर में एक डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. वहां उक्त लड़का भी गया था. एक आरोपी की नजर उस पर पड़ी, तो उसके दिमाग में खुराफात जाग उठी. उसने दोस्ती के बहाने काफी नजदीकी हासिल कर ली. फिर डांस सीखाने के बहाने मंडावली ले गया. वहां कुछ साथियों के साथ मिलकर षडयंत्र रचा. पीड़ित बच्चे को डांस सीखने के लिए वहीं कुछ दिन रहने के लिए मना लिया. कुछ दिन बाद उसे नशीला पदार्थ दिया जाने लगा और फिर एक जबरन लिंग परिवर्तन करवा दिया गया. किसी के शक ने हो इसलिए कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित के एक परिचित को भी लाकर उसी के साथ रख लिया. फिर किसी न किसी बहाने एकांत में बुलाकर लंबे समय तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाने लगा. यह सिर्फ इसी लड़के के साथ नहीं, दूसरे के साथ भी हो रहा था.
एक दिन मौका देख कर दोनों बच्चे वहां से भाग निकले. पीड़ित बच्चे के साथ आरोपी और उसके अन्य साथी सामूहिक दुष्कर्म करते और पीड़ित से भीख भी मंगवाई जाती थी. पीड़ित ने बताया कि अभियुक्त स्वयं भी महिलाओं के वस्त्र पहनकर जिस्मफरोशी करते थे और आने वाले कस्टमरों को मार पीटकर उनके पैसे छीन लेते थे.
इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. दिल्ली महिला आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाई. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘यह मामला बेहद ही संगीन और दिल दहलाने वाला है. ये एक बहुत बड़ा रैकेट नजर आता है. पुलिस को जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों को गिरफतार करना चाहिए और उन्हें ऐसी सजा मिले जो वो कभी भूल ना पाएं.’