पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). टिंडर ऐप से हुई जान – पहचान दोस्ती में बदलने के बाद होटल में ले जाकर जबरन शराब पिलाई और उसके बाद घर पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बताया जाता है कि महिला एयर होस्टेस थी. यह वारदात आईटी पार्क हिंजवड़ी में शनिवार की दोपहर चार बजे से रात साढ़े 11 बजे के करीब हुई. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हिंजवड़ी पुलिस ने अभिजित सीताराम वाघ (तापकीरनगर चौक, कालेवाडी, पुणे) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
– टिंडर ऐप पर हुई थी पहचान
हिंजवड़ी पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला और अभिजीत की टिंडर ऐप पर जान पहचान हुई. इस जान- पहचान का लाभ उठाते हुए उसने महिला को शनिवार की दोपहर चार बजे हिंजवडी के एफ एम एल होटल में बुलाया. यहां उसे जबरन शराब पिलाई. इसके बाद अभिजीत उसे अपने घर ले आया. यहां वह उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसे लात-घूंसों और जूतों से पीटा. इसमें महिला के सिर, आंख और कान पर चोटें आयी हैं. इसके बाद अभिजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर हिंजवड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया. मामले की छानबीन जारी है.