पुणे (तेज समाचार डेस्क)। कॉल सेंटर में काम करनेवाली एक युवती को बीच राह में रोककर उसे अगवा कर लिया और उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। नए साल के पहले ही दिन पुणे के खराड़ी इलाके में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। गुरुवार के तड़के तीन से चार बजे के बीच घटी इस घटना के आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। 24 वर्षीय यह आरोपी पुणे के खराड़ी इलाके का रहवासी है।
– पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पीड़ित युवती को टिंगरेनगर में रोककर उसे जबरन दोपहिया पर बिठाकर खराड़ी ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बारे में 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने विश्रांतवाडी पुलिस थाने में एक मोटरसाइकिल सवार युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत के आधार पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी मोटरसाइकिल सवार युवक की तलाश में जुट गई थी। चूंकि पीड़ित युवती आरोपी को पहचानती नहीं थी, अतः उसे ढूंढ निकालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर से कम न था। मगर इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपी की शिनाख्त कर विश्रांतवाड़ी पुलिस उस तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
अपहरण कर सुनसान जगह ले गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती खराडी परिसर के एक कॉल सेंटर में नौकरी करती है। गुरुवार के तड़के वह तीन बजे के करीब अपनी दोपहिया पर सवार होकर धानोरी में अपने घर लौट रही थी। तब टिंगरेनगर इलाके में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसका पीछा करते हुए उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवती को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर वापस खराड़ी ले गया। यहां एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद येरवडा के गुंजन चौक परिसर में युवती को छोड़ दिया। घबराई हुई युवती ने अपने दोस्त को फोन पर आपबीती बताई और उसके बाद विश्रांतवाडी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।