पुणे (तेज समाचार डेस्क). घर में लड़की को अकेला पाकर 13 साल की लड़की को अश्लील वीडियो दिखाकर पड़ोस में रहनेवाले युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है. साथ ही अगर इस बात की जानकारी किसी को दी तो जान से मारने की धमकी दी. डर की वजह से लड़की ने यह बात किसी को नहीं बतायी, लेकिन जब लड़की को तकलीफ होने लगी तो डॉक्टर के पास जाने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ. इस बारे में पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर येरवडा पुलिस ने 25 वर्षीय शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पीड़ित लड़की अपनी मां व दादी के साथ येरवडा इलाके में तीन मंजिला इमारत में रहती है. आरोपी युवक यह मूल रुप से कोलकाता का रहनेवाला है. पुणे में ए.सी. रिपेरिंग का काम करता है. इस दौरान वह पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहने के लिए आया था. कुछ दिनों से लड़की को पेट में दर्द हो रहा था. उसके बाद लड़की को डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने घरवालों को बताया कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया है. लड़की ने उसके साथ हुए अत्याचार के बारे में जानकारी अपनी मां और दादी को दी.
पीड़ित लड़की की दादी कुछ दिन युवक को खाने का टिफिन दिया करती थी. जिसके चलते युवक का लड़की के घर में आना जाना हुआ करता था. जिस वजह से लड़की के साथ युवक की पहचान हुई. 3 अक्टूबर को पीड़ित लड़की रात में 9 बजे के करीब इमारत के दूसरे मंजिला के कमरे में टीवी देख रही थी. इस दौरान आरोपी युवक वहां आया. उसने लड़की का हाथ पकड़ा . उसके बाद 7 से 8 दिन बाद वह वापिस घर आया. तुम्हें सेक्स के बारे में पता है क्या, तुम्हें सेक्स के बारे में बताता हूं, ऐसा बोलकर लड़की को अश्लील वीडियो दिखाया. उसके बाद लड़की ने युवक को कहा कि मुझे अश्लील फोटो मत दिखाओ. ऐसा बोलकर युवक को घर से बाहर निकाल दिया.
उसके बाद 16 नवंबर को युवक वापस घर में आया और लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश करने लगा. लड़की ने वीडियो देखने से इंकार करते हुए दूसरे कमरे में चली गई. उसके बाद युवक दूसरे दिन वापस घर आया, तब लड़की घर में अकेली सोयी हुई थी. इस बात का फायदा उठाकर लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा. लड़की ने मदद के लिए चिल्लाना शुरु किया, लेकिन लड़की का मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया और वहां से फरार हो गया.