बीड़ (तेज समाचार डेस्क). बीड़ तहसील में एक गांव में अपनी ही 16 वर्षीय नाबालिग सगी बहन को अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई के साथ मिल कर 17 वर्षीय संगे भाई ने गर्भवती बना दिया। लड़की के पेट में दर्द होने के बाद जब परिजन उसे अस्पताल ले गए, तब इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित के पिता की शिकायत पर सोमवार देर रात ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पोल खुलते ही आरोपी दोनों भाई फरार हो गए है, पुलिस उन्हें तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार बीड़ तहसील के एक गांव में 17 वर्षीय सगे भाई ने अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई के साथ मिल कर अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। कई महीनों से चले आ रहे इस सिलसिले के दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई और उसके पेट में दर्द उठा। घरवालों ने इसे सामान्य दर्द समझ कर पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन जब दर्द बढ़ा, तो लड़की को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि, लड़की गर्भवती है। लड़की को विश्वास में ले कर जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई, तब उसने अपने सगे और चचेरे भाई द्वारा उसके साथ दुष्कर्म का खुलासा किया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर उप अधीक्षक संतोष वाकले, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाले ने लड़की से पूछताछ कर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दरम्यान लड़की के दोनों भाई फरार हो गए हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक पवन कुमार राजपूत कर रहे हैं ।