जामनेर(नरेंद्र इंगले )राष्ट्रमाता मा साहब जिजाऊ तथा स्वामी विवेकानंद कि जयंती के साझा उपलक्ष्य मे जामनेर कि पंडीत दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसारक मंडल संचलित आय एम आर कालेज मे विवेक जागर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! समारोह कि अध्यक्षता जलसंसाधन मंत्री श्री गिरीश महाजन ने कि ! छात्रो को मार्गदर्शन के लिए उत्कृष्ट वक्ता श्री गणेश शिंदे ने संबोधन किया ! मंच महाविद्यालय के सचिव श्री दीपक पाटील प्रबंधन परिषद सदस्य उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ जळगाव, संचालक जे के चव्हाण , श्री शिवाजी सोनार रहे ! प्रास्ताविक प्रिन्सीपल श्री किशोर पाटील , आभार प्रदर्शन वैभव जोशी ने किया !