बचाव अभियान समाप्त, 8 लापता अमेरिकी सैनिक मृत घोषित
वॉशिंगटन (तेज समाचार डेस्क) : अमेरिका ने अपने सैनिकों को खोजने के लिए कैलिफोर्निया के तट पर पिछले एक सप्ताह से चलाए जा रहे खोज और बचाव अभियान को अब समाप्त कर दिया है। सभी सैनिक एक प्रशिक्षण दुर्घटना में लापता हो गए थे, इन सभी को लेकर सेना की ओर से कहा गया है कि अभियान समाप्त होने के कारण आठों सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में मीडिया में आई जानकारी के अनुसार आई मरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स द्वारा एक जानकारी साझा की गई। जिसमें बताया गया कि लगातार 40 घंटों के व्यापक खोज अभियान के बाद भी 15 वीं मरीन एक्पेडिशनरी यूनिट (एमईयू), आई मरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स (एमईएफ) और द मकिन आइसलैंड एम्फिबियस रेडी ग्रुप (एआरजी) ने सात लापता सैनिकों और एक नाविक को खोजने में असफल रहा गया है। इन सभी के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं लगी और ना ही इनके शव ही मिल सके हैं, ऐसे में इन सभी को खोजने के लिए चलाए जा रहे अभियान को समाप्त कर दिया गया है। इस पूरी घटना को लेकर यूएस मरीन कॉर्प्स कमांडेंट जनरल डेविड बर्जर ने रविवार एक ट्वीट भी किया है, जिसमें कि उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं कि यूएसएमसी परिवार में हम सभी एसएआर (खोज और बचाव) के ऑपरनेशन की समाप्ति की घोषणा के बाद बेहद दुखी हैं। लेकिन सभी संसाधनों के समाप्त हो जाने के बाद यह कठिन निर्णय लिया लेना पड़ा था। हम आठ सैनिकों और एक नाविक के परिवार और उनके दोस्तों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना 30 जुलाई के दिन की है, जब सैन क्लेमेंटे आइलैंड के पास एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान 15 सैनिक और एक नौसेना नाविक को ले जा रहे जहाज पर एक जलीय जीव ने अचानक से हमला कर दिया था, जिसमें कि ये सभी आठ लोग लापता हो गए।