कुलगाम (तेज समाचार डेस्क). दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने सेना के एक जवान को अपरहण कर लिया है. साथ ही अपहरण करनेवाले आतंकवादियों ने जवान के निजी वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रविवार की शाम जवान ईद-उल-अजहा के लिए छुट्टी लेकर अपने घर आया था. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
– शोपिया का निवासी है शाकिर मंजूर
सूत्रों के मुताबिक, टेरिटोरियल आर्मी का जवान शाकिर मंजूर, शोपियां का रहने वाला है. रविवार शाम वह अपने घर से ड्यूटी ज्वाइन करने कुलगाम आ रहा था. तभी उसे आतंकियों ने रंभामा दम्हाल हाजीपुरा से अगवा कर लिया. आतंकियों द्वारा आग लगाए गए वाहन को रिकवर कर लिया गया है. इससे पहले, कुलगाम में 22 जुलाई को आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. हमले में एक पुलिसकर्मी अब्दुल रशीद डार शहीद हो गया था.