जवानो के परिवारो का सम्मान : छात्रो को किताबे ट्रैक सूट , पत्रकारो को हेलमेट वितरण : पाटील के जन्मदिन पर आयोजन
जामनेर ( नरेन्द्र इंगले): 15 अगस्त की सुबह 11 बजे सरकारी अस्पताल मे करीब 50 लोगो का हुजूम मेडिकल मेमो के साथ आया . पता चला कि किसी शिक्षा संस्था के कब्जे को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते कुछ हुआ है . हमने शिक्षा संस्था के प्रमुख से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तब उन्होने बताया कि संस्था के संचालक मंडल मे हमारा बहुमत है जिनमे कुछ संचालको के देहांत के बाद रिक्त सीटो को भरने के संदर्भ मे जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था . पूर्व मे संस्था को लेकर जो कुछ भी गलत धारणाए बनाई गई है उसे लेकर हम हमारी ओर से न्यायिक दायरे मे अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है . इस मामले को लेकर पुलिस थाने मे किसी भी पुख्ता शिकायत की पुष्टि नही हो सकी है .
पाटील के जन्मदिन पर पत्रकारो को हेलमेट वितरण – पहुर पालधी जिला परिषद गुट से भाजपा के नेता कमलाकर पाटील ने अपने जन्मदिवस पर पत्रकारो को हेलमेट का वितरण किया है . पालधी मे नगराध्यक्षा साधना महाजन की उपस्थिती मे राज्यसेवा प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रो को किताबें और ट्रैक सूट बाटे गए . भारतीय फौज मे तैनात जवानो के परिजनो का सम्मान किया गया . जामनेर पंचायत समिति मे आयोजित कार्यक्रम मे शहर के सभी पत्रकारो को हेलमेट वितरित किए गए . विदित हो कि कमलाकर पाटील पालधी पहुर जिला परिषद ब्लाक मे भाजपा के एक ऐसे प्रमुख नेता है जो इस सीट पर जीत का परचम लहरा सकते है . पाचोरा तहसिल के लोहारा गुट समेत जामनेर तहसिल के 7 इस तरह कुल 8 सीटो की समीक्षा करने पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भाजपा 8 मे से 6 सीटे जितने की क्षमता रखती है . विपक्षी दल NCP की बात करे तो एक बात दिखाई पड़ रही है कि पार्टी की ओर से हर एक जिप सीट पर धनवानो की तलाश इस लिए जारी है की शायद नेतृत्व ने धारणा हि कुछ ऐसी बना ली है कि धन के बिना जन के मन की बात टटोली नही जा सकेगी . बीते महीने वाघारी सीट से अरविंद चितोड़िया को प्रमोट कर पार्टी ने कुछ ऐसे हि साफ सुथरे संकेत दे दिए है . वाघारी सीट पर जब बाहरी बनाम स्थानीय यह संघर्ष होता रहा है तब जनता स्थानीय के पक्ष मे मजबूती के साथ खड़ी रही है .