संभल (तेज समाचार डेस्क). उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ. घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार एक कंटेनर से सामने से इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लाेगाें की माैत का अंदेशा है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. लाेग घायल हैं. बताया जाता है कि, नेशनल हाई-वे पर राेडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हाे गई. यह हादसा, मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाई-वे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. शाेर सुनकर आसपास के लाेग दुर्घटनास्थल की ओर दाैड़ पड़े. लाेगाें ने तत्काल पुलिस काे जानकारी दी. पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बस से मृतकाें और घायलाें काे निकालने का काम शुरू कराया. एसपी चक्रेश मिश्र भी माैके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब दर्जनभर लोगों के मरने की खबर है,. दुर्घटना में मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है.