जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से राज्य सरकार के सभी सरकारी – अर्ध सरकारी विभागों के कर्मीगण तीन दिन की हड़ताल पर है. इस हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालय तो खुले थे, लेकिन कामकाजी कुर्सियां खाली पड़ी है. यह दृश्य ऐसा विदित हो रहा था, मानो छुट्टी का दिन हो.
तहसील कार्यालय के बाहर बने पंडाल में हडताली कर्मियों से वार्तालाप मे राजस्व कर्मी संगठन के पदाधिकारी सतीश इंगले ने कर्मियों की मांगों का ब्यौरा दिया. जिसमें कहा गया कि राज्य सरकारी कर्मियो को सातवां वेतन आयोग लागू करना, आंशिक पेंशन की बजाय पुरानी पेंशन योजना को बनाए रखने, केंद्र सरकार के कर्मियों की तरह वाजिब महंगाई भत्तों की सुविधा, पांच दिनों का कामकाजी सप्ताह, सेवा समाप्ति की आयु सीमा 60 की जाए, महिला कर्मियों को 2 साल की मैटर्निटी लीव मिले, विभिन्न विभागों की रिक्तियां जल्द भरी जाए, अनुकंपा नीति बहाल की जाए, वेतन खामियों का निवारण किया जाए आदि मांगे की गयी हैं.
हडताल मे एस पी वाघ , बी एस तुपे , डी एम कोली, डी आर सोनवने, टी एन भालेराव, पी आर निंबोलकर, आर एम सुतार, मनोज वाल्हे, वी जी शिवपुजे, जगताप समेत महिला कर्मियों ने शिरकत की.