कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दल-बदल की शुरुआत हो गई है. भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने सोमवार को राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भाजपा सांसद अपने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने से इतने नाराज हो गए हैं कि उन्होंने पत्नी सुजाता को तलाक नोटिस भेजने का फैसला किया है.
सौमित्र खान वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के बिश्नुपुर से सांसद हैं. सुजाता मंडल खान सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, अब भाजपा सांसद सौमित्र खान ने उन्हें तलाक नोटिस भेजने का निर्णय लिया है. तलाक नोटिस भेजने के फैसले के दौरान सुजाता खान की कार और बरजोरा स्थित घर की सुरक्षा वापस ले ली गई है.
– भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं : सुजाता मंडल
दूसरी तरफ, टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल खान ने कहा, भाजपा में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है और यही कारण था कि उन्होंने इससे अलग होने और ममता बनर्जी के संगठन में शामिल होने का फैसला किया.