पुणे (तेज समाचार डेस्क). 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को फुसलाकर कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की गई.जब लड़की ने इस ज्यादती का विरोध किया तो उसके साथ मार पीट की गई. यह घटना पुणे के बिबवेवाडी परिसर में घटी है.इस मामले में बशीर मकदूम (27) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस प्रकरण में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई है.
आरोपी से लड़की परिचित
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपी लड़की को पहचानता है.दो दिन पहले आरोपी ने लड़की को मेडिकल शॉप ले जाने के बहाने से अपनी बाइक पर बिठा लिया.उसके बाद उसे कोंढवा के तिलक नगर क्षेत्र में एक टेकड़ी पर ले गया. वहां सुनसान जगह पाकर लड़की के साथ अश्लील हरकत करने की शुरुआत की. पीड़ित लड़की ने इसका विरोध किया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की और लकड़ी से उसे पीटा. उसके बाद वो वहां से निकल गया.पीड़ित लड़की जब घर आयी तो उसने सारी आपबीती अपनी मां को सुनाई.उसके बाद उसकी मां बिबवेवाडी पुलिस थाने गयी और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.