पटना (तेज समाचार डेस्क). मंगलवार को कुछ हरकती लोगों ने प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा के कोरोना वायरस से निधन की अफवाह वायरल कर दी. इस अफवाह से शारदा सिन्हा के चहेतों में शोक और चिंता छा गई. इसके बाद सच्चाई बताने के लिए खुद शारदा सिन्हा को सामने आना पड़ा. उन्होंने विडियो संदेश जारी कर कहा कि, वे बीमार है और उनका इलाज चल रहा है और इसमें सुधार भी आ रहा है. उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर यकीन न करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि अपने चाहने वालों की दुआओं से वे जरूर स्वस्थ होकर उनके बीच आएंगी.
– मोतिहारी की महिला दरोगा का हुआ था निधन
दरअसल, रविवार को बिहार के मोतिहारी नगर थाना में पदस्थापित एक महिला दारोगा शारदा सिन्हा की कोरोना संक्रमण से पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. वे जहानाबाद जिले के बाजितपुर की रहने वाली थीं. लोक गायिका शारदा सिन्हा का भी पटना के ही अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. इसके बाद किसी ने गायिका शारदा सिन्हा की मौत की अफवाह उड़ा दी, जो देखते-देखते वायरल हो गई. बात इतनी बढ़ी कि खुद शारदा सिन्हा को सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ी.
– हिन्दी, भोजपुरी, मैथिली आदि अनेक भाषाओं में गाती है गीत
लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा बिहार की रहने वाली हैं. वह हिन्दी, भोजपुरी और मैथिली समेत कई भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. शारदा सिन्हा को छठ गीतों का पर्याय माना जाता है. उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैं.