मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शारजील उस्मानी की गिरफ्तार पर बड़ी बात कही है. देशमुख ने कहा कि ‘चाहे शारजील उस्मानी बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात या कहीं और हों, हम उसे ढूंढ लेंगे और उन्हें गिरफ्तार कर करेंगे.’ बता दें कि शारजील उस्मानी पर आरोप है कि उसने पुणे में एल्गर सम्मेलन के दौरान हिंदू समाज के बारे में विवादित बयान दिया था.
– भाजपा ने की गिरफ्तारी की मांग
भाजपा ने तब से उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग की है. राज्य के गृह विभाग द्वारा शारजील के बयान का सत्यापन किए जाने के बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच बीजेपी ने सवाल उठाया है कि शारजील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है फिर अभी तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि शारजील फिलहाल महाराष्ट्र में नहीं हैं.
– वीडियो क्लिप की जांच के बाद दर्ज किया गया मामला
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 30 जनवरी को पुणे में एल्गर सम्मेलन में उस्मानी के आपत्तिजनक बयान की वीडियो क्लिपिंग की जांच की है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर है. हम उसे बिहार, उत्तर प्रदेश या गुजरात कहीं भी हो हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे.