जामनेर (नरेंद्र इंगले). उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा को जोड़ने वाली शेंदुर्नी सोयगांव सड़क प्रशासन तथा राजनेताओं के अनास्था का शिकार बन चुकी है . 7 किमी लंबी इस सड़क मे तालाब के आकार के गड्ढ़े बन उसमे पानी भर चुका है . कई बार सड़क की मरम्मत करवाई गई लेकिन गुणवत्ता के अभाव से जनता के टैक्स का पैसा ठेकेदारों की काली कमाई का हिस्सा बना . मीडिया मे आए दिन इस सड़क की बदहाली की खबरे, फोटो कैप्शन छपकर आता है .
राज्य के दो प्रादेशिक विभागों को जोड़ने वाली यह पहली सड़क नही है जिसकी हालत इतनी खराब है . 200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एरंडोल खामगांव हाइवे जो उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ को जोड़ता है उसका काम B&C की अनदेखी के कारण बेहद घटिया किया जा रहा है . जहां प्रादेशिक विभागो की सीमाएं मिलती है वहा की सड़कों की हालत इसी तरह होती है . सोयगांव सड़क इस लिए महत्वपूर्ण है क्यो की वह वैश्विक धरोहर अजंता गुफाओं तक जाने का सुगम मार्ग है . शेंदुर्नी सोयगांव सड़क रिफॉर्म के लिए अब तक सैकड़ो निवेदन सौंपे गए . मंत्रियो से मिलकर दुखड़ा सुनाया गया सड़क की मरम्मत पर करोड़ो रुपयो का फंड खर्च किया गया लेकिन सिवाय मायूसी के कुछ हाथ न लगा .
पवार ने किया स्पेशल सेल का लोकार्पण – कर्जत जामखेड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा NCP के युवा नेता रोहित पवार ने हाल ही मे जिले का दौरा किया . शेंदुर्नी पंहुचे पवार ने डॉ सागर गरुड़ , डॉ भूषण मगर के अनुग्रह पर विघ्नहर्ता अस्पताल के विशेष मेडिकल सेल का लोकार्पण किया .