शिरपुर: आधे रास्ते में एंबुलेंस का डिजिल खत्म – हुई मरीज की मौत
सांगवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही
आधे रास्ते में एंबुलेंस का डिजिल खत्म हुई मरीज की मौत
शिरपुर (जुनेद शैख़ ): सांगवी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के लापरवाही के कारण एक व्यक्ति को ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा है. मरीज को शिरपुर रेफर करते समय स्वारथ्य केंद्रीय की एंबुलेंस में डीजल खत्म हो गया था. आधे रास्ते में मृतक के परिजनों ने बाइक से डीजल लाकर एंबुलेंस में डीजल भरवाया उसके बाद मरीज को शिरपुर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया लेकिन 30 मिनट की देरी के कारण आधार पावरा की मौत हो गई.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को जोयदा निवासी आधार जोसला पावरा ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उसकी हालत चिंताजनक होने पर पास के सांगवी पब्लिक हेल्थ सेंटर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सरकारी एंबुलेंस उसे शिरपुर भेजा गया. सांगवी से मात्र 3 किलोमीटर एंबुलेंस चलने के बाद डिजिल खत्म होने के कारण बंद पड़ गई . पावरा के परिजनों ने बाइक दौड़ाया पेट्रोल पंप डीजल लाने में करीब 30 मिनट गुजर गए. जैसे तैसे एंबुलेंस को चालू किया गया और शिरपुर उप जिला अस्पताल मेंआधार पावरा को भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने इसे सांगवी अस्पताल की लापरवाही बताया और इसके चलते आधार की मौत होने का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजनों ने संबंधित एंबुलेंस चालक और सांगवी अस्पताल के चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज़ समाचार से बात करते हुए कही हैं.
वही पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस जैसी अत्यावश्यक वाहन में डीजल नही होना आश्चर्य चकित करने वाली बात है.