पुणे (तेज समाचार डेस्क). यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे-भुवनेश्वर-पुणे के बीच विशेष साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 02882 भुवनेश्वर-पुणे प्रति मंगलवार 12 जनवरी से भुवनेश्वर से 21.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 05.00 बजे पुणे पहुंचेगी.
साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 02881 पुणे-भुवनेश्वर प्रति गुरुवार 14 जनवरी से पुणे से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इस गाड़ी में 01 एसी टू टियर, 04 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर एवं 02 द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच होंगे. यह गाड़ी रास्ते में सोलापुर, कलबुर्गी, वाड़ी, सिकंदराबाद, नलगोंडा, (गुंटूर केवल 02882 हेतु), विजयवाडा, दुवाडा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक है. जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी. ट्रेनों के हाल्ट एवं विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES एप डाउनलोड करें.