अपने बेड़े में एअरबस A-340 कार्गो शामिल करेगा स्पाइसजेट
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): बजट पैसेंजर कैरियर-स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में वाइड बॉडी एअरबस एक340 कार्गो विमान शामिल करने का फैसला कर लिया है। ए340 का उपयोग मुख्य रूप से लम्बे रूट पर सामान लाने और ले जाने के लिए किया जाएगा। एअरलाइन ने कहा है कि यह रूट यूरोप और अमेरिका का होगा।
स्पाइसजेट के बेड़े में पहले से नौ फ्रीटर एअरक्राफ्ट हैं। इनमें पांच बोइंग 737, तीन बॉम्बॉडियर क्यू-400एस और एक एअरबस 340 है। स्पाइसजेट 5600 फ्लाइट्स के माध्यम से मार्च 2020 से अब तक 31 हजार टन से अधिक कार्गो की ढुलाई कर चुका है।