पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अहमदनगर जिले के संगमनेर तहसील के एक स्कूल के विद्यार्थी रायगढ़ जिले के अलीबाग में पिकनिक मनाने गए थे. बुधवार की सुबह पिकनिक से लौट रही इन बच्चों की एसटी बस सड़क किनारे खड़े गन्ने से लदे ट्रैक्टस से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 18 बच्चे और 3 शिक्षक सहित 22 लोग घायल हो गए. बुधवार की सुबह करीब पौने चार बजे के करीब पुराने पुणे-मुंबई मार्ग पर तलेगावं खिंड में यह हादसा हुआ. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
– दो बसों में गए थे पिकनिक मनाने
बस चालक नईम रफिक शेख द्वारा तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अहमदनगर के संगमनेर तहसील के धांदरफल खुर्द स्थित बी.जे. खताल जनता विद्यालय के 45 बच्चे सोमवार को पिकनिक मनाने रायगढ के अलीबाग गए हुए थे. पिकनिक के लिए स्कूल की ओर से अहमदनगर बस डिपो की दो बसें (एम एच 14 / बी टी 4128) तथा (एम एच 14 / बी टी 4325) बुक की गई थी.
– अंधेरे में ड्राइवर को नहीं दिखा ट्रैक्टर
पाली, खोपोली, रायगढ़ में पिकनिक मनाते हुए मंगलवार को ये सभी बच्चे लोनावला पहुंचे. यहां से बुधवार की सुबह पुराने पुणे-मुंबई मार्ग से पुणे की ओर जाते समय तलेगाव दाभाडे के खिंड के पास एक ट्रक बस के आगे जा रहा था. तभी आगे जा रहा ट्रक राइट कट मार कर आगे बढ़ गया क्योंकि उसके मार्ग में सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था. बस चालक शेख को सुबह के अंधेरे में ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और बस इस ट्रैक्टर से टकरा गई. बस चालक शेख का आरोप है कि ट्रैक्टर के पीछे कोई रिफ्लैक्टर वगैरह नहीं होने के कारण उसे अचानक ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और बस ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में 9 छात्राएं, 9 छात्र और तीन शिक्षक सहित बस चालक शेख घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एम्बूलेंस की मदद से दो अस्पतालों में घायलों को पहुंचाया गया. तलेगांव दाभाडे पुलिस घटना की जांच कर रही है.
– घायलों की सूची
अनिकेत दत्तात्रय घुले (12), दीपाली वालचंद गोडसे (15), मानसी राजेंद्र शेटे (15), साक्षी अरुण कोकणे (14), सुदर्शन भाऊसाहेब खटाव (13), प्राची अशोक गुंजाल (15), कार्तिकी शांताराम खताल (15), निकिता संदीप खताल (15), किरण सुखदेव कोकणे (15), संदेश शांताराम खताल (14), तेजल रमेश आहेर (15), धीरज बाबासाहेब खताल (14), शिवाजी रामभाऊ शेटे (16), मयूर मीनानाथ खताल (13), सिद्धार्थ सुखदेव गोबणे (13), चैताली संजय घुले (16), प्रज्ञा संदीप खताल (16), वनिता संतोष देवगिरे (15), शिक्षक सखाराम पांडुरंग भालेराव (52), चांदसाब कसम अत्तार (55), नाना हरिभाऊ बरडे (59), बस चालक नईम रफिक शेख (35) घायलों में शामिल हैं.