शेंदुर्नी मे मोहल्ला क्लिनिक मुहिम का आरंभ
जामनेर (नरेंद्र इंगले): वैश्विक आपदा बनकर उभरे कोरोना महामारी का मुकाबला भारत इम्युनिटी पावर के बलबूते डटकर कर रहा है ! पूरे देश का रिकवरी रेट प्रदर्शन 60 फीसदी के उपर है ! आम लोगो मे इस बीमारी को लेकर पहले जैसा आतंक अब नजर नही आ रहा है ! यह बात अलग है कि उन्नीस बिस मीडिया कोरोना को लेकर अपनी अपनी थियरी को नीज थियरी की तरह डेकोरेट कर रही है ! राज्य की ठाकरे सरकार ने उमदा प्रबंधन किया जिसके कारण मुंबई मे एक्टिव केसेस महज 20 हजार है ! ग्रामीण महाराष्ट्र मे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कुछ निजी सेवाभावी संस्था तथा डॉक्टर भी गांव कस्बो मे जाकर कोरोना को लेकर जनजागरण मे जुट चुके है ! जिला प्रशासन ने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल स्वीकार किया है ! जलगांव जिले की हालत पहले से काफी अच्छी है , संक्रमण की गति कम हुई है रिकवरी रेट 63 तक पहुच गया है ! शेंदुर्नी नगर पंचायत , स्वास्थ केंद्र तथा डॉक्टर असोसिएशन के समन्वय से शेंदुर्नी मे मोहल्ला क्लिनिक अभियान का आरंभ किया गया ! विघ्नहर्ता अस्पताल पाचोरा के प्रमुख डॉ सागर गरुड़ की उपस्थिती मे वार्ड नं 5 मे पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा को माला अर्पण कर उन्हे अभिवादन किया गया और इस अभियान को शुरू किया गया ! शेंदुर्नी नगर पंचायत के मुख्याधिकारी साजिद पिंजारी इनकी अगुवाई मे शहर के सभी वार्ड के लिए 10 टीमे कार्यरत की गई है ! डॉ नीलम अग्रवाल ने इस मुहिम के उद्देश्य से नागरिको को अवगत करवाया ! आने वाले कुछ दिनो मे अभियान की टीमे शेंदुर्नी के प्रत्येक घर तक पहुचेगी ! नागरिको की स्वास्थ जांच की जाएगी उन्हे कोरोना से बचने संबंधी उपायो की प्रैक्टिकल जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ! इस मौके पर डॉ सागर गरुड़ ने जनता से संवाद स्थापित किया और कोरोना को लेकर जनजागृती की ! इस अभियान मे मुख्याधिकारी साजिद पिंजारी , डॉ राहुल सूर्यवंशी , राहुल धनगर , शरद बारी , सविता बारी , संतोष धनगर , राजू धनगर , विनोद धनगर , प्रभाकर सपकाल , श्रीराम धनगर , विलास धनगर समेत मान्यवरो ने योगदान दिया !