सुशांत सिंह केस: मीडिया ट्रायल रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मीडिया ट्रायल रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले में जांच का सामना कर रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल और अभिनेता की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया था।