पुणे (तेज समाचार डेस्क). विमान नगर इलाके में स्थित ‘बेकर्स कंपनी’ में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि आग तंदूर से निकली चिंगारी के कारण लगी है. इस आग में पूरी बेकरी जलकर खाक हो गई है. गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई भी मौजूद नहीं था.
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, यह आग सुबह 6 बजे के आसपास लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और तकरीबन दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.