पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पुलिस की कार्रवाई के दो दिन बाद ही फिर से ताड़ी बिक्री की दुकान खुलने से आक्रोशित महिलाओं ने तोड़फोड़ करते हुए पूरी दुकान ध्वस्त कर दी. पिंपरी चिंचवड़ के चिखली स्थित साने चौक में यह घटना घटी. इससे अवैध धंधे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के लिए फिर चुनौती साबित हुए हैं. चिखली के साने चौक में म्हेत्रे गार्डन की ओर जाने वाले रोड पर स्वप्ननगरी हाऊसिंग सोसाईटी के पास एक अवैध ताड़ी बिक्री की दुकान है. यहां ताड़ी पीकर हुल्लड़बाजी करनेवाले नशेड़ियों से स्थानीय नागरिक खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नशेड़ी और दुकानदार लोगों के साथ दादागिरी करते है. माहभर पहले यहाँ हुल्लड़बाजों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की थी. एक बुजुर्ग द्वारा तंबाकू देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई.
– दो दिन पहले पुलिस ने की थी कार्रवाई
दो दिन पहले ही चिखली पुलिस ने इस ताड़ी की दुकान के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके बाद पुनः जोरशोर में दुकान शुरू किए जाने से स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़का. गत दिन बीच में ही पार्क की गाड़ियों के बारे में शिकायत करने पर एक युवक को धमकाया गया. इससे आक्रोशित महिलाओं के साथ मिलकर दुकान ध्वस्त कर दी. चिखली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने उक्त दुकान के खिलाफ कार्रवाई की. ताड़ी बिक्रेता और दुकान किराये से देनेवाली महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.