जलगांव (नरेंद्र इंगले ):5 सितंबर को जनपद के सभी स्कूलो मे डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि स्मृतीयो को उजागर करने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस मनाया गया ! भारत मे शिक्षा कि नींव रखने वाले राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतीरावजी फ़ुले तथा सावित्रीमाई फ़ुले इस दंपती का योगदान इतिहास कभी भुला नहि सकता इस लिए शिक्षक दिवस भले हि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से मनाया जाता रहा हो लेकिन असल मे इस दिन फ़ुले दंपती द्वारा शिक्षा क्षेत्र मे दिए क्रांतिकारी योगदान का विशेष गौरव किया जाता है ! शिक्षक दिवस पर कयी स्कूली संस्थानो मे राष्ट्रपिता फ़ुले और सावित्रीमाई कि प्रतिमाओ को विनम्र अभिवादन किया गया ! जामनेर मे इंदीराबाई ललवाणी शिक्षा संस्था मे शिक्षको ने महामानवो को अभिवादन किया साथ हि मुंबई के आजाद मैदान पर गैरअनूदानीत शिक्षको द्वारा आयोजित आंदोलन पर पुलिस द्वारा भांजी गयी लाठीचार्ज के घटना कि कडी आलोचना कि गयी !
यह भी पड़े : न्यायालय को मज़ाक समझने वाले हैं सकते में !
महाराष्ट्र के कड़कनाथ घोटाले में फंसा राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत का बेटा
शेंदुर्नी मे शिवसेना के पदाधिकारीयो ने जिला परिषद स्कूल तथा मोहम्मदीया अंग्लो उर्दु स्कूल के अध्यापको का सम्मान किया वहि उपहार स्वरुप साउँड सिस्टम बहाल किया गया ! मौके पर शिवसेना के बारकु जाधव ,मनिषा बारी , वंदना बारी , रीना नाईक , ज्योती गुजर , पुजा भोई , विनोद नाईक , अजय भोई , विलास बारी , अशोक बारी , सिद्धेश्वर पाटील , राजु पाटील , संतोष माली , रमेश भोसले , इश्वर गुजर , नरेश विसपुते , निलम अग्रवाल , प्रवीन कापुरे आदी गणमान्य उपस्थित रहे ! जामनेर कि बोहरा सेंट्रल स्कूल मे अध्यक्ष अनिल बोहरा के मार्गदर्शन मे प्रिन्सीपल वैशाली मोरे और कर्मीयो ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि प्रतिमा को फ़ुलमाला अर्पित कि जिसके बाद स्कूल के हि सिनीयर छात्रो को पुरा एक दिन अध्यापक कि भुमिका मे टीचिंग का अवसर प्रदान किया गया इस अनूठी पहल का प्रभाव यह रहा कि छात्रो मे मंच साझा करने का ढाढस तो बढा हि वहि उन्हे अपनी बात रखने का कौशल भी सिखने को मिला !