नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). बिल्डिंग ब्लास्टर के नाम से मशहूर स्पाइस-2000 की पहली खेप इजरायली कंपनी ने भारत को सौंप दी है. यह वहीं बम है, जिसने बालाकोट में आतंकवादियों के ठिकानों पर कहर बरपाया था. वायुसेना सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इजरायली कंपनी ने भारत को स्पाइस-2000 बमों की डिलीवरी शुरू कर दी है और हाल ही में इसकी पहली खेप मिली है.
– ग्वालियर को मिली पहली खेप
वायुसेना सूत्रों ने बताया कि यह बम मिराज-2000 फाइटर एयरक्राफ्ट के घरेलू बेस ग्वालियर को हासिल हुआ है क्योंकि यही एयरक्राफ्ट इजरायली बमों को फायर करने में सक्षम है. भारतीय वायुसेना ने इजरायल के साथ मार्क 84 वारहेड और बमों को हासिल करने के लिए 250 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसमें बिल्डिंग को पूरी तरह ध्वस्त करने की क्षमता है.
– 100 बमों का हुआ था सौंदा
उन्होंने बताया कि यह समझौता इसी साल जून में 100 स्पाइस बमों को हासिल करने के लिए हुआ था. वायुसेना बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक करने के बाद इन बमों को हासिल करना चाहती थी. वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से स्पाइस-2000 बमों को गिराया था.