जामनेर मे दिनदहाड़े 30 लाख की चोरी : जमीन व्यवहार का पैसा उड़ाया
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): जामनेर के मदनी नगर इस रिहायशी इलाके के एक घर मे अज्ञात तत्वो ने करीब 30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है . सांडु ठेकेदार नामक ठेकेदार के आलीशान बंगले पर चोरी की घटना घटी है . जब यह वारदात हुई तब ठेकेदार अपने परिवार के साथ जलगांव शॉपिंग के लिए गए थे . लोकल मीडिया पर ठेकेदार ने बताया कि जमीन व्यवहार से मिले 15 लाख 75 हजार , 5 लाख के जेवरात और बेटे के बेडरूम मे रखे साढेचार लाख इस तरह कुल 25 लाख से अधिक की रकम अज्ञात ने उड़ा दी है . आज सुबह पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और सुराग तलाशने की कोशिश की . विदित हो कि बीते कुछ दशक मे इतनी बड़ी रकम की लूट का यह शहर मे हुआ पहला मामला है . आज ऑनलाइन बैंकिंग के युग मे जहां 2 लाख के व्यवहार के लिए पैन कार्ड मांगा जाता है वही लाखो रुपए की नगदी टैक्सेशन विभाग के नजर से कैसे चूक गई . खैर इस मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुटी है .
जिले मे सूखा सत्तापक्ष रूखा –
जलगांव जिले के 15 तहसीलो मे बारिश के अभाव से सूखे की स्थिती पैदा हो गई है . कपास , मकई , सोयाबीन , दाल की फसले बर्बाद होने की कगार पर है . आनेवाले कुछ समय मे किसान रबी की चिंता छोड़ खरीप की लागत निकालने के लिए सब्जी खेती पर जोर देते नजर आएंगे जिससे सब्जियो के दाम भी बाजार मे गिर जाएंगे . भाजपा ने पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के नेतृत्व मे सूखा घोषित करने की मांग कर दी है . लेकिन सूखे को लेकर सत्तापक्ष का रवैय्या काफी रूखा है . NCP कांग्रेस और शिवसेना इन तीनो दलो की सरकार होने के बावजूद किसी ने भी सूखे को लेकर कोई टिप्पणी या मांग नही की है . अगर आज यही दल विपक्ष मे होते तो सूखे को लेकर अखबारो मे फूल पेज कवरेज पाते . सरकार का मिशन साफ है जैसे तैसे पांच साल तक यह सरकार चलानी है .