पुणे (तेज समाचार डेस्क). ससून,औंध,कमला नेहरु,रुबी हॉल हॉस्पिटल समेत पुणे जिले के 31 केंद्रों पर कोरोना योद्धाओं को टीका लगाने का काम शनिवार को शुरू हो गया. पुणे शहर में महापौर मुरलीधर मोहोल के हाथों कमला नेहरु हॉस्पिटल में टीका अभियान का शुभारंभ किया गया. जबकि जिलाधिकारी डॉ.राजेश देशमुख ने जिला अस्पताल,औंध में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की. कमला नेहरू अस्पताल में पहला टीका डॉ विनोद शाह (74 वर्ष) को दिया गया. .5 मिली की कोविशिल्ड की एक खुराक उन्हें दी गई. वे अस्थमा और मधुमेह से पीड़ित हैं.उन्हें किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ.
इस समय महापौर मोहोल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह संजीवनी पर्व की शुरूआत है. कोरोना से युद्ध में टीकाकरण के रूप में बेहद सकारात्मक काम हुआ है. इससे लोगों में उम्मीदें बढ़ गई हैं. महापौर ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में सक्रिय रोगियों की सबसे अधिक संख्या वाला शहर पुणे बन गया था. लेकिन सभी की मेहनत की बदौलत आज तस्वीर बेहद सकारात्मक है. टीकाकरण का शुरू हुआ संजीवनी पर्व निश्चित रूप से नई उम्मीद जगा रहा है. यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बात है. महापालिका के माध्यम से, पहले चरण के लिए 8 टीकाकरण केंद्रों की योजना बनाई गई है. पहले दिन 800 योद्धाओं का टीकाकरण किया गया.
पुणे जिले सहित पुणे व पिंपरी-चिंचवड में 31 केंद्रों पर पहले चरण में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. पुणे शहर में 55 हजार कर्मचारियों को पंजीकृत किया गया है और 22 हजार कर्मचारियों को शहर के आठ केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. शुभारंभ के समय विभागीय आयुक्त सौरभ राव,पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, उप महापौर सरस्वती शेंडगे, स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने, सदन के नेता गणेश बिडकर, अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. आशीष भारती, पार्षद सुशील मेंगड़े, अजय खेडेकर, पल्लवी जावले, उपायुक्त श्रीनिवास कंदूल, सहायक स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. अंजलि साबणे, डॉ. संजीव वावरे, डॉ. वैशाली जाधव, डॉ. मनीषा नाइक मौजूद थीं.