तुषार रँधे के अथक प्रयासों से आदिवासी प्राथमिक स्वारथ केंद्रों को मिलेंगी 10 एंबुलेंस
धुलिया ( जुनैद शेख ): जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ तुषार रंधे के अथक प्रयासों से आदिवासी पेसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 एंबुलेंस खरीदी की अनुमति प्राप्त हुई है. अब आदिवासियों को इलाज के लिए समय पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी जिसके चलते ग्रामीण तथा दुर्गम इलाके में एंबुलेंस के अभाव में होने वाली मृत्यु दर भी कम होगी इस तरह की प्रतिक्रिया जिला परिषद अध्यक्ष डॉ तुषार रँधे ने व्यक्त की है.
धुलिया जिले के जनजातीय एवं पेसा क्षेत्रों में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एम्बुलेंस क्रय करने की स्वीकृति एक मार्च 2012 को जिला परिषद की आम बैठक प्रदान की गई है.
13वें वित्त आयोग की अव्ययित धनराशि एवं 14 वें वित्त आयोग की धनराशि पर अर्जित ब्याज से 10 एंबुलेंस खरीदी करने का प्रस्ताव जिला परिषद अध्यक्ष डॉक्टर रँधे ने रखा था.
साक्री और शिरपुर के आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा करते समय डॉ. तुषार रंधे ने देखा कि मुख्य रूप से आदिवासी क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल ले जाने और लाने में कठिनाई होती थी. इसलिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रोगी परिवहन टाइप बी एसी एम्बुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया.
इन एंबुलेंस का लाभ आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र शिरपूर व साक्री तहसील के कुडाशी, नवापाडा, बोराडी,रोहीणी, वाडी वकवाड, रोहोड, शिरसोला,सुकापूर,टेंभा आदि प्राथमिक स्वारथ केंद्रों में होंगा.
एंबुलेंस खरीदी की मान्यता देने के लिए विधायक अमरीश पटेल, सांसद सुभाष भामरे,विधायक जयकुमार रावल, जि.प.उपाध्यक्ष कुसुम निकम,आरोग्य सभापती मंगला पाटील, मोगरा पाडवी,सीईओ वान्मथी सी,जिला आरोग्य अधिकारी डॉ संतोष नवले आदि का अनमोल सहयोग मिला है.