नई दिल्ली ( वाणिज्य संवाददाता ) – शिक्षा एवं खेल की गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत है, बी.वी.एम. पब्लिक स्कुल! यह छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने का आगाज़ है। बॉलीवुड अभिनेता , महाभारत में युधिष्ठिर का अभिनय कर चुके प्रतिष्ठित टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान ने यह बात बी.वी.एम. पब्लिक स्कुल के खेल महोत्सव का शुभारम्भ करते समय कही। नजबगढ स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ !
फिल्म अभनेता गजेंद्र चौहान उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया कि बच्चो द्वारा इस प्रकार के उत्कृष्ठ ओर बेहतर कार्यक्रम देख कर गौरव की अनुभूति हुई है।
इस अवसर पर शिक्षाविद् , समाजसेवी ओर पुर्व विधायक जयकिशन शर्मा ने कहा कि स्कुल की हमेशा कोशिश रही है, कि बच्चो में खेल के प्रति रुचि बढ़ाई जाए ताकि वह सदैव शारिरिक रुप से स्वस्थ रहे ! बी.वी.एम. स्कुल के चेयरमैन डॉ॰ प्रवीण शर्मा ने विधालय की शैक्षणिक ओर गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बी.वी.एम. पब्लिक स्कुल ने अपने खेल महोत्सव पर विभिन्न प्रकार के ट्रैक ओर फील्ड आयोजनों में बेहतरीन प्रदर्शनों के साथ अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है।
बी.वी.एम. पब्लिक स्कुल के खेल महोत्सव में 1400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ओर नजबगढ स्टेडियम में लगभग 3500, दर्शक मौजुद थे। इस दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ! कार्यक्रम की आभा को देखने के लिए राजधानी के अन्य पचास स्कुल विधालयों के प्रमुख भी पधारे। जिनमें डॉ॰ वी.पी.टंडन, डॉ॰ पवन वत्स , डॉ॰ अजय शर्मा, स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन के निदेशक जयसिंह कटारिया ओर फिल्म निर्माता श्याम भारतीय उपस्थित थे।