जामनेर तहसील मे 2 लाख बच्चो को मिलेंगे कृमिनाशक डोस – डॉ राजेश सोनावणे
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): राज्य सरकार के सार्वजनिक आरोग्य विभाग तथा जिप जलगांव की ओर से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमिनाशक पखवाड़े का आयोजन किया गया है . 1 से 19 साल तक कि आयु के बच्चो को कृमिनाशक डोस दिया जाएगा . जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ भीमशंकर जमादार के मार्गदर्शन मे TMO डॉ राजेश सोनावणे की ब्लाक टीम गांव गांव पहुचकर कृमिनाशक डोस देंगे . डॉ राजेश ने बताया कि कृमी संक्रमण के कारण बच्चो को रक्तक्षय , पेट दर्द , शक्तिपात , दिमागी विकास को लेकर अवरोध जैसी बीमारियां होती है . उक्त राष्ट्रीय अभियान के तहत जामनेर तहसिल मे 2 लाख 45 हजार 142 बच्चो को कृमिनाशक खुराक दी जाएगी . डॉ राजेश बताते है कि कृमी के संसर्ग से बचने के लिए शारीरिक साफसफाई रखे , पैरो मे जूते चप्पल का प्रयोग करे , सब्जियो को उबालकर प्रयोग मे लाए .
उपजिला अस्पताल मे दवाइयो की किल्लत – वापसी की मानसून बारिश के चलते वायरल बीमारियो ने जनता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . निजी अस्पतालो मे OPD और मेडिकल मिलाकर मोटामाटि 300 रुपये का खर्च उठाने मे असक्षम गरीब की सेहत सरकारी अस्पतालो के भरोसे है . बीते 3 दिनो से उपजिला अस्पताल मे Azeethromisine तथा खासी के syrup के अलावा जरूरी इंजेक्शन्स की भारी किल्लत है . मरीजो को स्टॉक मे उपलब्ध दवाइयो के सहारे वायरल बीमारियो से लड़ना पड़ रहा है . SDH प्रमुख डॉ विनय सोनावणे ने बताया कि हमने जिले प्रशासन को पत्राचार कर दिया है बावजूद इसके दवाइयो का स्टाक नही मिल सका है . उम्मीद करते है कि आनेवाले 2 दिनो के भीतर स्टॉक मिल जाएगा . तहसील के PHC मे भी दवाइयो को लेकर यही स्थिती है केंद्र के कर्मी हर रोज वरिष्ठ स्तर पर ई मेल से पत्राचार कर दवाइयो के स्टाक की मांग कर रहे है .