लेनदेन के आरोपो के बीच सभी औपचारीकताए पूरी कर निकल गई PRC
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): अमर राजुरकर की अध्यक्षता मे प्रदीप जैसवाल , अंबादास दानवे इस त्रिसदस्यीय पंचायत राज कमेटी (PRC) ने जामनेर पंचायत समिति मे पधारकर कुछ फाइलो के कवर देखे अधिकरियो से ग्रामीण विकास को लेकर चाय पर चर्चा की . कमेटी ने पत्रकारो को टाल दिया वैसे भी सवालो के जरिये टोकने वाली पत्रकारिता अब रही कहाँ . कमेटी के आने से पहले लोकल मराठी अखबारो , चैनलो ने हमेशा की तरह कमेटी को लेकर प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कथित आर्थिक लेनदेन की खबरे चलाकर किसे कठघरे मे खड़ा करने की कोशिश की इसका कोई ठोस प्रमाण नही है . जामनेर तहसिल मे 74 गांवो की पेयजल आपूर्ति योजनाओ को भ्रष्टाचार ने खोखला कर दिया . घरकूल के लिए मिलनेवाली रकम पाने के लिए गरीब लाभधारको को कई टेबलो पर हजारो रुपयो का चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है . उन टेबलो के कुछ जिम्मेदार कर्मी कर्तव्य पर रहते हुए महंगी शराब मे मस्त रहते है . कुछ महीने पहले आयोजित आढावा बैठक मे स्थानीय विधायक गिरीश महाजन ने तमाम शिकायतो को लेकर प्रशासन को फटकारा बावजूद इसके कामकाज मे कोई सुधार नही हो सका .
बेटावद गट मे टीकाकरण – राज्य सरकार , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गारखेड़ा की ओर से तथा गोदावरी फाउंडेशन की मदत से वाघारी बेटावद जिला परिषद गट मे चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया है . NCP के युवा नेता अरविंद चितोड़िया के मार्गदर्शन मे इस कैम्प मे हर रोज सैकड़ो नागरिको को टिका दिया जा रहा है . NCP नेता संजय गरुड़ ने कैम्प पहुचकर टीकाकरण करने वाली टीम का सम्मान और अरविंद के काम की सराहना की है . 4 लाख आबादी वाले तहसिल मे अब तक 2 लाख से अधिक लोगो को टिका दिया जा चुका है . दिवाली तक 70 फीसदी तक आबादी का टीकाकरण होने की संभावना है .