नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश भर में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस वर्ष के लिए अपने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (युविका 2020) को रद्द कर दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
– मई में होना था कार्यक्रम
अधिकारी ने बताया कि, हालांकि युविका कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 8-9 के स्कूली छात्रों के लिए 11-12 मई को किया जाना निर्धारित किया गया था, लेकिन हमने मार्च के मध्य से फैले कोरोनो वायरस के कारण छह महीने के लिए टाल दिया. महामारी के जारी रहने के साथ, हमने इसे इस साल के लिए रद्द करने का फैसला किया है.
– प्रत्येक राज्य से तीन छात्रों को चुना जाता है
देश के प्रत्येक राज्य से तीन छात्रों को कार्यक्रम के लिए चुना जाता है और तिरुवनंतपुरम (केरल) में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, बेंगलुरु में यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर, अहमदाबाद (गुजरात) में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र और मेघालय के शिलांग में ‘नॉर्थ ईस्टर्न स्पसे सेंटर’ का दौरा कराने के साथ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से संवाद कराया जाता है.
– 368 छात्रों का हुआ था चयन
अधिकारी ने कहा कि 368 पात्र छात्रों में से, 113 को 25 मार्च को राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू होने और विस्तारित होने से पहले कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया था. महामारी की निरंतरता व अनिश्चितता के कारण यात्रा रद्द कर दी गई है.