– मुंबई के वैज्ञानिक और डॉक्टरों ने दी मधापुरी को भेंट
मूर्तिजापुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). मूर्तिजापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मधापुरी को मुंबई से आए वैज्ञानिक तथा डॉक्टरों ने हाल ही में गांव में आकर भेंट दी. ग्राम मधापुरी के जल स्तर के लेवल में कमी आने से विभिन्न रोगों के फैलने की आशंका ग्रामवासियों ने जाहिर की थी. जिसके फलस्वरूप वैज्ञानिक और डॉक्टरों की एक टीम जिसमें प्रत्यक्ष मिश्रा, डॉ. जे. एस. यादव, छाया यादव आदि सहभागी थे.
सबसे पहले ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप ठाकरे ने तथा ग्राम पंचायत सदस्य नितेश खलोरकर ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. किसान विजय खलोरकर, संजय नायक तथा अन्य किसानों ने उनके साथ चर्चा की तथा बाद में गांव के किसानों ने उन्हें गांव के विभिन्न कुओं के बारे बताया और उनके कुओं के पानी के लेवल की जांच की. वैज्ञानिक मिश्रा जी ने बताया कि इस पर वह संशोधन कर गांव की पानी की समस्या हटाने की कोशिश करेंगे तथा किसानों के साथ अन्य विषय पर भी चर्चा के बाद में टीम मधुपुरी गांव की शाला में पहुंची. शाला और शाला का परिसर देखकर टीम बहुत खुश हुई. जि .प. शाला की ओर से मुख्य अध्यापक प्रमोद सोलंके ने उनका स्वागत किया. एक छोटे से गांव में भी खूबसूरत स्कूल हो सकता है, यह मधापुरी गांव में आकर हमने जाना. बाद में टीम ने शाला के हर क्लास में जाकर बच्चों से संवाद साधा. शाला के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक और डॉक्टरों से विभिन्न जानकारी ली. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जि. प. शाला के शिक्षक गजानन वरणकार दुर्योधन देशभ्रतार प्रवीण मुरल, प्रशांत चौहान, नीलिमा पाटणकर, मनोरमा जवंजाल, अमोल खलोरकर आदि ने परिश्रम लिया.