पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे-भोपाल के बीच कोई सीधे फ्लाइट नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में पुणे जाते हैं. त्यौहार आदि मौकों पर जब उन्हें घर वापस आना होता है. इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा इसलिए कि इस रूट पर ट्रेनें भी सीमित हैं और बसें भी खचाखच भरी रहती हैं. इसके अलावा, ट्रेन से बस के सफ़र में समय भी ज्यादा लगता है. ज्यादा छुट्टी न मिलने के चलते लोग चाहते हैं कि वे कम से कम समय में अपने घर पहुंच जाएं, लेकिन फ़िलहाल यह मुमकिन नहीं हो पा रहा है.
– सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम
इसी को ध्यान में रखते हुए अब सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ी गई है. इसी के तहत रविवार को सुबह से लेकर रात एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सभी विमान कंपनियों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 1000 से ज्यादा ट्वीट किये गए.
– भोपाल से सीमित हैं उड़ानें
अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि भोपाल में हवाई यात्री वाराणसी, रायपुर और गोवाहाटी जैसे शहरों से कहीं ज्यादा है, इसके बावजूद यहां उड़ानों की संख्या बेहद सीमित है. इस अभियान की शुरुआत भोपाल निवासी प्राची बलुआपुरी ने की है. इस मुहिम के लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने के लिए #bhopalforairconnectivity नाम से ट्विटर हैंडल भी बनाया गया है. इतना ही नहीं इसके फेसबुक पेज पर अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं.
– वोट से जुड़ी मांग
इस अभियान में शामिल लोग भोपाल से पुणे के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई के लिए भी सीधे उड़ान की मांग कर रहे हैं. चेन्नई में नौकरी करने वाले भोपाल निवासी मनीष श्रीवास्तव ने इस मुद्दे को चुनावी बनाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वोट केवल उसी पार्टी को जो अपने घोषणा पत्र में भोपाल से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का वादा करती है.