इंदौर (तेज समाचार डेस्क): इंदौर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक टोटका किया गया। जिसे हर साल किया जाता है। इसी लिहाज से शहर के राऊ क्षेत्र के चौक से गधे को हार फूल पहना कर रहवासियों ने उसका जुलूस निकाला और उसे श्मशान ले जाकर उल्टी परिक्रमा लगवाई। नागरिकों के अनुसार ऐसा बारिश की कामना के लिए किया जाता रहा है। बता दे इन्दौर में मानसून 15 जून के आसपास आ जाता है लेकिन इस बार 30 जून तक बारिश के आसार नही दिखे लिहाजा ग्रामीणों ने परम्परा के अनुसार मान्यता को पूरा किया लेकिन इस टोटके में राजनीति का टोटका भी कुछ लोग चमकाते नजर आते है।
फिलहाल, यहां सवाल ये उठ रहे है कि क्या गधे की उलटी परिक्रमा से वाकई इंद्रदेव खुश हो जायेगें और शहर में बारिश हो जाएगी। हालांकि अभी तक ये सवाल ही है क्योंकि शहर के आस पास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग का भी कहना मानसून देरी से जरूर आएगा लेकिन दुरुस्त आएगा।