धुलिया: ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – बहु चर्चित गुड्डया हत्याकांड के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभी तक गुड्डया हत्याकांड के पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों को न्यायालय ने 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश जारी किये है। जिस में एक आरोपी गणेश पिवाल को मध्यप्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुड्डया हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी भीमा देवरे और जगताप देवरे को दोंडाईचा शहर के नंदूरबार चौराहे से गिरफ्तार किया है। दोंडाईचा थाना प्रभारी सहायक निरीक्षक हेमंत पाटील ने बताया है कि पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें सूचना मिली कि देवरे बंधू दोंडाईचा में परिजन के घर छिप कर बैठे हैं। पुलिस ने नाका बंदी पूरे शहर में करते हुए गुड्डया हत्याकांड के देवरे बंधुओं को नंदुरबार के रास्ते गुजरात फरार होने से पहले ही दबिश देकर उप निरीक्षक मोरे आदि ने हिरासत में लिया है। गुड्डया हत्याकांड के आरोपियों को घर में छुपा कर रखने के आरोप में धुलिया पुलिस ने योगेश रोशनलाल जयसवाल, प्रकाश देवचंद मोरे, महिंद्र यशवंत खैरनार और भूषण ठाकरे को क्रिमिनल अमेटनेट आरोपियों की सहायता करने के अपराध में चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है।