पुणे / पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पूरे देश विशेष रूप से महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन ऐसे में राहतवाली बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर अपने घर भी जा रहे हैं. रविवार को पुणे में इलाज करा रहे 18 लोगों को, तो पुणे के करीबी शहर पिंपरी - चिंचवड में 2 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज दिया गया है. विशेष बात यह है कि पुणे शहर में मृतकों की तुलना में संक्रमण से ठीक हो कर घर जानेवालों का आंकड़ा अधिक है. अब तक शहर में 50 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि सिर्फ पुणे से ही 55 लोगों को डिस्चार्ज मिला है. इसमें मनपा में डॉ. नायडू अस्पताल द्वारा सबसे ज्यादा यानी 47 लोगों को ठीक कर घर छोड़ दिया गया है. दूसरी ओर पिंपरी चिंचवड से रविवार को दो लोगों को घर छोड़ा गया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या 17 हो गई है.
– रविवार को 42 कोरोना संक्रमित मिले
इस बीच इधर कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. रविवार के दिन लगभग 42 लोग संक्रमित मिले. उन पर विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. प्रशासन के जानकारी के अनुसार रविवार को एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. तो हाल ही में शहर में करीब 586 लोगों पर उपचार चल रहा है. इसमें से सिर्फ 10 लोग क्रिटिकल है. शेष लोगों का स्वास्थ अच्छा है.
– पिंपरी चिंचवड़ में 24 घंटे में मिले 10 कोरोना ग्रस्त, आंकड़ा पहुंचा 62
पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में विगत 12 दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. रविवार को तो बीते 24 घंटे के भीतर शहर में पांच महिलाओं समेत कुल 10 कोरोना ग्रस्त पाए गए हैं. इसके बाद ने शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 62 हो गया है. ये सभी मरीज संभाजीनगर, चरहोली, रूपीनगर, पिंपले गुरव के रहवासी हैं. संभाजीनगर के बाद अब चरहोली और रूपीनगर इलाकों को भी सील कर दिया गया है. बहरहाल आज दो और मरीजों को अस्पताल से घर छोड़ा गया है. इसके बाद शहर में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
शनिवार को 12 साल के लड़के के साथ 21, 35, 38, 43 उम्र के पांच पुरूष और 10 साल की लड़की समेत 30, 38 और 62 उम्र की चार महिलाओं के कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई है. इसके बाद आज पिंपले गुरव निवासी एक 25 साल की महिला कोरोना ग्रस्त पायी गई. विगत 24 घंटे के भीतर 10 मरीज मिलने से शहर में खलबली मच गई है. शनिवार को मिले सभी मरीज संभाजीनगर, चरहोली, रूपीनगर के रहवासी हैं. इसके चलते मनपा द्वारा दिघी, चिखली, थेरगांव, खरालवाडी, भोसरी, दापोड़ी, कासारवाडी, संभाजीनगर के बाद चरहोली, रूपीनगर इलाकों को सील कर दिया गया है. इन इलाकों में जीवनावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ अन्य सभी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इन इलाकों में प्रवेश करनेवाले रोड ब्लॉक कर दिए गए हैं. इन इलाकों में कोई आ जा न सके इसके लिए पुलिस की तैनाती की गई है.
नए से मिले 10 मरीजों के बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना ग्रस्तों की संख्या 62 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 17 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ा गया है. जबकि कोरोना के अलावा दूसरी अन्य बीमारियों से जड़ित एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो चुकी है. फिलहाल शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 है, जिसमें से पुणे में सात और परभणी में एक मरीज का इलाज चल रहा है. जबकि 38 मरीजों को मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती है. इसके अलावा नए से 85 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. उनकी लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. विदेश यात्रा की हिस्ट्री या उनके संपर्क में आये 68 मरीजों को आज नए से क्वारंटाइन किया गया है. मनपा प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें. जरूरत के अनुसार घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क या रुमाल से मुंह, नाक ढंकें बिना न निकलें.