कोल्हापुर (तेज समाचार डेस्क). कोल्हापुर जिले में पुणे से आये पहले कोरोना मरीज और उसके संपर्क में आई उसकी बहन इन दोनो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से वे कोरोना मुक्त हो गए हैं. इन दोनों बहन भाई को, शनिवार को अथायू अस्पताल से तालियां बजा कर और फूल बरसाते हुए तुलसी के पौधे भेंट देकर घर जाने की अनुमति दी गई. लेकिन इस खुशी की खबर के बावजूद इस अथायु अस्पताल में इन दो मरीजों को छुट्टी देने आए अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और अन्य अधिकारियों ने कतई सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं किया और मरीजों को भी अलग अलग नहीं बल्कि एक ही एम्ब्युलेंस में ही घर भेजा. इस बात की चौकसी अब जिला प्रशासन करेगी क्या? ऐसी चर्चा सुनने में आ रही है.
ज्ञात हो कि, कोल्हापुर के मंगलवार पेठ में स्थित भक्तिपूजा नगर में पुणे से आये युवक 26 मार्च को कोरोना बाधित होने की रिपोर्ट सामने आई थी. उसके बाद दो दिनों में उसकी बहन का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. दोनों को सरनोबतवाडी स्थित अथायू अस्पताल में आइसोलेशन कक्ष में रखा गया था. अथायू अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सतीश पुराणिक, नर्सिंग सुपरिडेंट शीतल राणे, उप व्यवस्थापक राहूल खोत, कैज्युलिटी इनचार्ज विजय महापुरे और अन्य स्टाफ इन दो मरीजों पर इलाज कर रहे थे.
उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां, जीवन सत्व, कॉउंसलिंग और आयुर्वेद इलाज पध्दति इन 23 दिनों में दी गई है, ऐसी जानकारी डॉ. पुराणिक ने दी. अथायु प्रमुख अस्पताल बिल्डिंग के बाजूवाली बिल्डिंग में कोविड -19 के मरीजों के लिए आइसोलेशन कक्ष बनाया गया है. इसमें जीवन रक्षक मशीनरी के साथ सभी आपातकालीन सुविधा भी मौजूद रखे गए हैं.
14 दिनों के बाद इन दोनों मरीजों के दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने से वे कोरोनामुक्त हो गए थे. इसलिए शनिवार को कोविड-19 इस आइसोलेशन कक्ष के दोनों ओर रंगोली निकालकर, बलून लगाए गए थे. अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों की तालियों की गूंज में इन दोनों को अस्पताल से विदा किया गया. अस्पताल की लॉबी में स्थित गणपति की आरती भी इन दोनों बहन भाई के हाथों की गई और इनपर फूल भी बरसाए गए.
महापालिका आयुक्त डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख की ओर से दोनों को तुलसी के पौधे भी भेंट किये गए. इस वक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश साले, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. बी.सी. केम्पी-पाटिल, महापालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप पाटिल, अथायु अस्पताल के चेयरमैन अनंत सरनाईक मौजूद थे. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए अथायु अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का मनपा आयुक्त कलशेट्टी ने विशेष आभार जताया.
लेकिन विशेष खबर तो यह है कि, हर जिले से अगर कोई कोरोना के मरीज ठीक हो जाते हैं, तो सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरे तरीके का पालन किया जा रहा है, और फिर खुशियां मनाई जा रही हैं, लेकिन कोल्हापुर के अथायु अस्पताल में, इन दोनों पॉजिटिव मरीजों को उनके इलाज के चलते 14 दिनों बाद कोरोना जांच के रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने से कोरोनामुक्त होने का धब्बा लगाकर घर तो भेजा गया. लेकिन इस वक्त सोशल डिस्टेन्सिंग आदेश का पालन यहां बिल्कुल नहीं दिखा, अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की काफी बड़ी भीड़ सीधे सीधे जमा कर के सोशल डिस्टेन्सिंग आदेश का पालन नहीं किया गया. इसलिए अब जिला प्रशासन इस अस्पताल पर क्या कार्रवाई करेगी, ऐसी चर्चा अब सुनने में आ रही है.