शिवपुरी (तेज समाचार डेस्क): शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में 1 हफ्ते के अंदर आज शनिवार को दूसरी चोरी की वारदात सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर कॉलेज पहुंची युवती निदा खान से बैंक में अंदर से ही युवती की रैकी कर 50,000 की चोरी को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार पैसे निकालकर बैंक से कुछ ही दूर छत्रसाल महाविद्यालय कॉलेज किसी काम से गयी युवती को ही एक महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल युवती को निशाना बनाया
जानकारी के अनुसार बैंक से 50,000 रुपये निकालकर निदा खान नामक छात्रा कॉलेज पहुंची तभी उसे प्यास लगी और बैग पास में रखकर पानी पीने लगी इसी दौरान एक महिला ने निदा खान के पर्स (बैग) को किसी धारदार हथियार से काट दिया और उसमें रखे 50,000 लेकर कर भाग गई। घटना होते ही छात्रा चोरी कर भाग रही युवती पर चिल्लाई, उसका पीछा भी किया लेकिन कॉलेज के बाहर कोई व्यक्ति उन्हें अपनी गाड़ी पर बैठाकर भाग गया। हालांकि कॉलेज और बैंक के अंदर सीसीटीवी होने से संपूर्ण वारदात कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे के अनुसार घटना को अंजाम देने आई युवती अपने मुंह पर दुपट्टा बांधे हुई थी हालांकि एक बात भिन्न है कि कॉलेज में अलग दुपट्टे से युवती अपना चेहरा बांधे हुए थे और बैंक में अलग दुपट्टे से। गौरतलब है कि 1 सप्ताह में दो वारदातों से एसबीआई के ग्राहकों में भय का माहौल है। पिछोर क्षेत्र में दिन-ब-दिन दिनदहाड़े चोरी होना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में लग गईं है।