पुणे (तेज समाचार डेस्क). कुछ पहले ही कात्रज घाट में कचरे के ढेर में एक दिन के बच्चे को फेंक दिए जाने की घटना घटी थी. इस बच्चे की खबर मिलते ही गश्त पर तैनात एक महिला एपीआई ने बच्चे को उठा कर ससून अस्पताल में भर्ती कराया. ऐसी ही एक और घटना पुन: सामने आई है. सोमवार की शाम को खराडी स्थित जनक पीर बाबा दरगाह के पास पांच महीने की बच्ची को उसकी मां छोड़ कर चली गई.
पुलिस के अनुसार, खराड़ी की जनक पीर बाबा दरगाह के पास एक बच्ची के रोने की आवाज सुन कर लोगों इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के दामिनी पथक ने तुरंत ही घटनास्थल पहुंच कर बच्ची को उठाया और पुलिस थाने ले गए. इसके बाद बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया.