पुणे (तेज समाचार डेस्क). सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे लोनावला के कुमार रिसोर्ट में चल रहे जुए के अड्डे का पुणे ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिला पुलिस के लोनावला उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत की टीम ने रविवार की रात यहां छापा मारकर 72 लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास की तीन लाख 20 हजार 830 रुपए की नकदी और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले एक हजार और पांच सौ रुपए के 40 लाख 75 हजार रुपए के टोकन कॉइन्स बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग गुजरात राज्य से हैं जोकि खास जुआ खेलने के लिए लोनावला आये थे.
– मुखबीर ने पुलिस को दी थी टिप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोनावला शहर के मध्यवर्ती इलाके में रहे कुमार रिसॉर्ट नामक आलीशान होटल में बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा हुए हैं और वहां जुए का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है. मुखबीर से इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार की देर रात सहायक पुलिस अधीक्षक नवनित कांवत लोनावला शहर पुलिस के सहायक निरीक्षक वैभव स्वामी, उपनिरीक्षक मृगदीप गायकवाड, पल्लवी वाघोले, अश्विनी लोखंडे, विकास कदम, शंकर धनगर, सागर धनवे, ईश्वर काले, सतीश कुदले के समावेश वाली टीम ने यहां छापा मारा. तब रिसॉर्ट की गेम जोन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छह टेबल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जुआ खेलते पाए गए.
– इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला
छापामारी में पुलिस टीम ने गुजरात के 60 व्यापारियों के साथ जुआ की सर्विस प्रोवाइड करनेवाली 12 महिला और कोरोना के काल में जुआ खेलने देने को लेकर कुमार रिसार्ट के मालिक धीरजलाल कुमार ऐलानी, प्रबंधक अन्वर शेख (दोनों निवासी मुंबई), जुआ का नियोजन करनेवाला जीशान इरफान इलेक्ट्रिकवाला (34, निवासी जोगेश्वर वेस्ट, मुंबई) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 के साथ शराबबंदी कानून की धारा 86 (1), जुआ प्रतिबंध अधिनियम 4 व 5 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ पुलिस कान्स्टेबल विकास कदम ने शिकायत दर्ज कराई है. लोनावला शहर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.