पुणे (तेज समाचार डेस्क). शिवसेना के साथ बरसों पुरानी दोस्ती टूटने के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में भाजपा का मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ नए दोस्ताने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है. गुरुवार को पुणे पधारे पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में एक बड़ा बयान दिया है. मनसे के साथ गठजोड़ से जुड़े सवाल के जवाब में फडणवीस ने स्पष्ट किया कि, अब भाजपा को नए मित्रों की जरूरत नहीं. आगामी सभी चुनाव हम अपने बलबूते ही लड़ेंगे और जीतेंगे, यह विश्वास भी उन्होंने जताया.
गौरतलब है कि पुणे मनपा में भाजपा की सत्ता है. फडणवीस जब मुख्यमंत्री थे तब पुणे के लिए कई विकास कार्यों को मंजूरी दी गई थी. उनमें से कई परियोजनाएं अभी तक लंबित है. उनका जायजा लेने के लिए महापौर मुरलीधर मोहोल ने उन्हें निमंत्रित किया था. उसके अनुसार आज पुणे दौरे पर आए फडणवीस ने मनपा आयुक्त के साथ बैठक की. इसके बाद संवाददाताओं के साथ बैठक की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी भूमिका स्पष्ट की.
आगामी मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि पर मनसे के साथ नए गठबंधन की चर्चा से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव भाजपा अपने बूते लड़ेगी औऱ जीतेगी भी.
फडणवीस पिछले चार वर्षों से शहर के विकास के लिहाज से लंबित पड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को सुलझाने के लिए आयुक्त के साथ बैठक की. अभय योजना के कारण, पुणे मनपा का काफी टैक्स बकाया वसूल हो सका है. राज्य की अन्य मनपाओं को इस योजना को लागू करने का आग्रह करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि, दिसंबर तक पुणे में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. उन्होंने पुणे को देश का सबसे पर्यावरण अनुकूल शहर बनाने की मंशा भी जताई. उन्होंने कहा कि शहर में लंबित विकास कार्यों का जायजा लिया गया. जो विकाय कार्य शुरू किये गए हैं उन्हें रफ्तार से आगे बढ़ाना होगा, साथ ही उसे समय में ही उन्हें पूरा करना होगा.
फडणवीस ने आगे कहा कि, मुझे महापौर मुरलीधर मोहोल ने लंबित विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आमंत्रित किया था. जब मैं मुख्यमंत्री था तब विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी गई थी. 24/7 जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गई थी. मनपा ने नदी पाट के सौंदर्यीकरण की परियोजना शुरू की है. मुला मुठा जायका परियोजना फरवरी में निविदा जारी करने के बाद जून में शुरू की जाएगी. पुणे मेट्रो का 21 किलोमीटर का पहला चरण इस साल शुरू किया जाएगा. हम अगले साल पुणे मेट्रो चरण 2 के लिए निधि प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, यह भी उन्होंने कहा.