पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हड़पसर के माँजरी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 किलो गांजा बरामद किया है. इस कार्रवाई में अण्णा मोहन जाधव (26, कोलवाडी, हवेली) और उसके भाई सागर जाधव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अण्णा जाधव के पास से बरामद 50 किलो गांजे की कीमत 10 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.
– पैट्रोलिंग के दौरान मिली टिप
एंटी नारकोटिक्स सेल नंबर 1 से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से पता चला कि हड़पसर के माँजरी रोड पर बोलेरो जीप में अवैध रूप से गांजे की तस्करी होने वाली है. इसके अनुसार पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अण्णा जाधव की बोलेरो जीप रुकवा कर तलाशी ली. इसमें 50 किलो 503 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख 10 हजार 160 रुपये बताई जा रही है. इसके बाद जाधव को जीप समेत हिरासत में लिया गया.
– 18 लाख से अधिक का माल जब्त
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इस कार्रवाई 10 लाख 10 हजार 160 रुपये का गांजा, दो हजार रुपए नकद और बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपए आंकी गई है, आदि सहित कुल 18 लाख 12 हजार 60 रुपये का माल बरामद किया गया. अण्णा जाधव ने पूछताछ में बताया कि उसे यह गांजा उसके भाई सागर जाधव ने बेचने के लिए दिया है. इसके अनुसार पुलिस ने जाधव भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 20ब 2 (क) के तहत हड़पसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस सागर की तलाश के अलावा यह जानने में जुटी है कि उसने इतना गांजा कहां से हासिल किया और वह किसे बेचा जाना था?