पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अमरावती जिला के चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा में एक व्यक्ति ने अपने साले और ससुर की हत्या कर दी. दादा ससुर पर पर खूनी हमला करके आरोपी ने पत्नी का अपहरण कर लिया. पत्नी को आरोपी पिंपरी-चिंचवड शहर लेकर आया. पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार किया है. रवि सुरेश पर्वतकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है.
ससुर बंडू साबले और साले धनंजय साबले आरोपी द्वारा हत्या किए गए लोगों के नाम हैं. दादा ससुर विश्वनाथ साबले पर आरोपी ने खूनी हमला किया. जानकारी के अनुसार आरोपी रवि पर्वतकर सोमवार 14 फरवरी को अपनी पत्नी हर्षा को लेने के लिए ससुराल कुरडपूर्णा, चांदुर बाजार, अमरावती गया था. लेकिन मामूली बात को लेकर ससुराल के लोगों से उसका विवाद हो गया. इससे नाराज होकर आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर ससुर बंडु साबले, साले धनंजय साबले और दादा ससुर विश्वनाथ साबले पर वार करके जख्मी कर दिया. हमले में ससुर और साले की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी जबर्दस्ती पत्नी हर्षा को लेकर पुणे आ गया. आरोपी रवि पर्वतकर के मोशी परिसर में आने की जानकारी पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.